स्कूल-अस्पताल की हालत सुधारी
अब दिल्ली पुलिस की है बारी
दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सोमवार को विधानसभा में प्रस्ताव रखा की दिल्ली पुलिस को दिल्ली की चुनी हुई सरकार के नियंत्रण में लाया जाए। इसी दौरान सीएम केजरीवाल ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि जैसे हमने दिल्ली के स्कूल-अस्पताल सुधारे हैं वैसे ही पुलिस को भी सुधार देंगे।
सीएम केजरीवाल ने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले लोग सरकारी स्कूलों के टीचर्स को गालियां देते थे की इन्हीं लोगों की वजह से सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। लेकिन हमने इन्हीं टीचर्स के साथ काम करके दिल्ली के सरकारी स्कूलों को प्राइवेट से भी बेहतर बना दिया।
पहले लोग सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को गालियां देते थे लेकिन आज जनता इन्हीं को भगवान मानती है। अमीर हो चाहें गरीब अब दिल्ली के सभी लोग इन्हीं सरकारी डॉक्टरों से इलाज करवाने आते हैं।
BJP के दबाव में काम करती है पुलिस
केजरीवाल ने आप विधायकों की पुलिस के शहीदों को 1 करोड़ ₹ सम्मान राशि ना देने की मांग को खारिज करते हुए कहा कि मैं आप लोगों का दर्द समझता हूं लेकिन पूरी दिल्ली पुलिस गलत नहीं है, चंद अफसर BJP के साथ मिलकर गन्दी राजनीति करते हैं। दिल्ली पुलिस BJP के दबाव में आकर फ़र्ज़ी केस करती है।
किसी पुलिसवाले की हिम्मत है कि मुख्यमंत्री के ऊपर केस कर दे
केजरीवाल ने कहा कि ” जब मन्त्री इमरान हुसैन पर सचिवालय में हमला हुआ तो सारी रिकॉर्डिंग CCTV में मौजूद होने के बावजूद दिल्ली पुलिस ने हमलावरों पर कोई कार्यवाही नहीं की। सिग्नेचर ब्रिज उद्घाटन के दौरान मेरे ऊपर BJP वालों ने बोतलें फेंकी हमला करने की कोशिश की और पुलिस ने उनकी जगह उल्टा मेरे ही ऊपर FIR कर दी। किसी पुलिस में हिम्मत है कि मुख्यमंत्री के ऊपर FIR कर दे। दोस्तों ये पुलिस नहीं कर रही, BJP करवा रही है। ”
अगर पुलिस आ जाये दिल्ली सरकार के अधीन तो आ जायेगी क्रांति
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दावा करते हुए कहा की अगर दिल्ली पुलिस दिल्ली सरकार के अंडर आ जाये ना तो क्रांति आ जायेगी। फिर आप सुनोगे की आज पुलिस ने यहाँ स्मैक पकड़ी, ये गोरखधंधा बन्द कराया, इतने लुटेरों को पकड़ा। बस एक बार पुलिस हमें देकर देखो दिल्ली में अपराध होने बन्द हो जाएंगे।
पुलिसवालों से अपील दिल्ली पुलिस की गरिमा को बनाए रखें
सीएम केजरीवाल ने पुलिसवालों से अपील करते हुए कहा कि मैं आप लोगों की मजबूरी समझता हूं, हम पुलिस के जिन 11 शहीदों को 1 करोड़ ₹ की सम्मान राशि प्रदान कर रहे हैं ऐसे लोगों ने पुलिस की बहुत गरिमा बढ़ाई है।
लेकिन जब BJP का एक सांसद दिल्ली पुलिस के एक ईमानदार जवान को थप्पड़ मारता है और दूसरे जवान का कॉलर पकड़कर खींचता है और दिल्ली पुलिस चुप पड़ जाती है अपने जवानों के सम्मान के लिए कुछ नहीं करती है तो बहुत दुःख होता है। हम तो कल को रहें ना रहें लेकिन दिल्ली पुलिस सालों-साल रहेगी, उसकी गरिमा बनाए रखें ऐसे BJP वालों के आगे झुककर उसे कम ना करें।
Important :
